सलूणी ब्लाक को मिलेगी 108 एंबुलेंस

सलूणी (चंबा)। कांगड़ा-चंबा के डा. सांसद डाक्टर राजन सुशांत ने सुनूह पंचायत के भांदल में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जल्द ही सलूणी ब्लाक के लिए एक 108 एंबुलेंस दी जाएगी। इससे आधा दर्जन के करीब पंचायतों के लोगों को सहूलियत मिलेगी। इस मौके पर उन्होंने भारत सरकार की ओर से चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत सभी छोटे गांवों को भी सड़क से जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि मनरेगा के तहत सभी ब्लाक 10 करोड़ रुपये की राशि खर्च कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग, आईपीएच विभाग समेत अन्य विभागों को भी मनरेगा के तहत धनराशि उपलब्ध करवाई जाएगी। आईपीएच विभाग में अब मनरेगा के तहत पेयजल योजनाओं के साथ-साथ लघु सिंचाई योजना का काम भी शुरू होगा। उन्होंने कहा कि कोई अधिकारी लोगों की समस्या को समय पर नहीं निपटाता तो उस पर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इस मौके पर स्थानीय लोगों ने सेंक्चुरी एरिया से आने वाली समस्याओं के बारे में सांसद को अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि कु छ प्रभावशाली लोग सेंक्चुरी एरिया को चारागाह के रू प में प्रयोग कर रहे हैं, जबकि स्थानीय लोगों को सेंक्चुरी एरिया के नाम पर ठगा जा रहा है। सांसद राजन सुशांत ने कहा कि 12 जुलाई को जिला मुख्यालय में होने वाली विभाग के अधिकारियों की बैठक में इस मामले को गंभीरता से उठाया जाएगा। डलहौजी भाजपा के प्रवक्ता हेम राज चंदेल ने सांसद से बार्डर पर आईबीपी को दोबारा तैनात करने की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि आईटीबीपी न होने के कारण लोग अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। इससे पहले ग्राम पंचायत सुनूह के प्रधान फारूक बट्ट और किलोड़ पंचायत के प्रधान डुम राम की ओर से भांदल पहुंचने पर सांसद का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। इस अवसर पर किसान सभा के प्रधान प्रहलाद भगत शर्मा, बीडीओ सलूणी योगेश कुमार, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष राजिंद्र पटियात और पूर्व पंचायती राज संयोजक योग राज धीमान मौजूद रहे।

Related posts