सर्दियों में नहीं लगेंगे बिजली कट : धूमल

शिमला : सर्दियों में बिजली आपूर्ति की अतिरिक्त मांग को पूरा करने के लिए सरकार ने पर्याप्त प्रबंध किए हैं व इस दौरान कट नहीं लगाए जाएंगे। सर्दियों के दौरान निर्बाध बिजली आपूर्ति की जाएगी। यह बात मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने राज्य में सर्दियों के मौसम के दौरान बिजली आपूर्ति की समीक्षा के लिए शुक्रवार को आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही।

प्रो. धूमल ने कहा कि सर्दियों के मौसम में प्रदेश को आमतौर पर बिजली की कमी का सामना करना पड़ता है। सर्दियों में जल स्तर कम होने के कारण राज्य में बिजली परियोजनाओं में उत्पादन कम हो जाता है जबकि गर्मियों में बर्फ पिघलने व वर्षा से नदियों का जल स्तर बढ़ जाता है और बिजली की मांग भी कम रहती है प्रदेश सरकार ने पंजाब, हरियाणा, दिल्ली व उत्तर प्रदेश को अप्रैल-अक्तूबर, 2012 तक 244 मिलियन यूनिट्स बिजली की आपूर्ति की है। नवम्बर, 2012 से मार्च, 2013 तक ये राज्य हिमाचल प्रदेश को इतनी ही बिजली की आपूर्ति करेंगे जिससे सर्दियों में होने वाली बिजली की अतिरिक्त आपूर्ति की मांग को पूरा किया जा सकेगा।

पड़ोसी राज्यों से अतिरिक्त बिजली लेंगे
मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि राज्य बिजली बोर्ड लिमिटेड को पंजाब, हरियाणा और दिल्ली राज्यों से 455 मिलियन यूनिट्स बिजली की आपूर्ति संबंधी बातचीत के लिए अधिकृत किया गया है। उन्होंने कहा कि घरेलू जरूरतों को पूरा करने के लिए प्रदेश के पास पर्याप्त बिजली है लेकिन एहतियात के तौर पर अतिरिक्त बिजली आपूर्ति के प्रबंध किए जा रहे हैं ताकि सर्दियों में घरेलू एवं व्यावसायिक उपभोक्ताओं को पावर कट का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 242 लाख यूनिट बिजली की मांग है जिसके मुकाबले प्रदेश में 252 लाख यूनिट बिजली उपलब्ध है।

Related posts