सरयू लिफ्ट योजना को मिलेगी स्वीकृति : नैथानी

लोहाघाट। प्रदेश के कबीना मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी ने लोहाघाट नगर की पेयजल समस्या को देखते हुए यहां के लिए प्रस्तावित सरयू लिफ्ट पेयजल योजना को प्राथमिकता के आधार पर स्वीकृत करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में हैंडपंप लगाए जाएंगे। कुमाऊं में भी गढ़वाल की तर्ज पर चार धाम विकास योजना संचालित की जाएगी। दर्जा राज्यमंत्री खुशाल सिंह अधिकारी के आवास में पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि समस्याओं का प्राथमिकता से हल होगा।
एक सवाल के जवाब में मंत्री ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता प्रधानाचार्य विहीन विद्यालयों में प्रधानाचार्यों की तैनाती करना है। प्रवक्ताओं के पदों को पदोन्नति के जरिए भरा जा रहा है। सरकार बीटीसी प्रशिक्षुओं के मामले में न्यायालय में मजबूती से पक्ष रखकर 2253 लोेगों को रोजगार से जोड़ेगी। ब्लाक स्तर पर मॉडल स्कूल स्थापित किए जाएंगे। राजीव नवोदय विद्यालय के अधूरे भवनों के निर्माण को पूरा किया जा रहा है। क्षेत्रीय विधायक पूरन फर्त्याल ने मंत्री से क्षेत्र की शिक्षा, पेयजल आदि समस्याओं पर चर्चा की।

Related posts