सरकारी योजनाओं का लाभ उठाएं : नेगी

जुखाला (बिलासपुर)। मानव विकास संस्थान कलोल के तत्वावधान में दावीं घाटी में छह किसान क्लबों का गठन किया गया है। नाबार्ड के डीडीएम विजय सिंह नेगी ने इन क्लबों का उद्घाटन किया।
इस दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि नाबार्ड तथा विभिन्न बैंकों के सहयोग से किसानों के उत्थान के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं चलाई गई हैं, जिनका किसानों को लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं के माध्यम से कृषि, बागवानी को व्यवसाय के रूप में अपनाकर किसान अपनी आर्थिकी सुदृढ़ कर सकता है। उन्होंने कहा कि किसान क्लब का गठन करने का उद्देश्य किसानों को वैज्ञानिक ढंग से खेती करने की ओर से प्रेरित करना है। नलवाड़ में आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में नलवाड़ किसान क्लब, शिव शक्ति किसान क्लब, आशामझारी, ग्रीन किसान क्लब करोट, किसान क्लब कोठी, देव भूमि किसान क्लब जुखाला तथा मारकंडेय किसान क्लब का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर यूको बैंक जुखाला शाखा के प्रबंधक रमेश कुमार, हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक एलआर शर्मा ने भी लोगों को योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम में कृषि विभाग अधिकारियों सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

Related posts