पिथौरागढ़। जिला पंचायत सदस्य धन सिंह धामी का क्रमिक अनशन तीसरे दिन भी जारी रहा। सदस्यों ने जिला पंचायत की सुस्त कार्यप्रणाली के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष सुनीता देवी को भी आड़े हाथों लिया। कहा कि अपर मुख्य अधिकारी तेज सिंह के हस्ताक्षर के बाद भी कई चेकों को उन्होंने रोका हुआ है। शनिवार को पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रंजना देवी, उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह बोरा समेत कई सदस्य समर्थन में धरने पर बैठे।
धारचूला क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य धन सिंह धामी 30 मई से क्रमिक अनशन पर हैं। उनका कहना है कि पंचायत ने सात मई को हुई बैठक में 17 कार्यों के तुरंत भुगतान का प्रस्ताव पारित किया था, लेकिन अध्यक्ष ने इन मसलों को लटकाया है। कहा कि अध्यक्ष की कार्यप्रणाली सदस्यों की भावना का कतई सम्मान नहीं कर रही है।
इसी तरह सीमावर्ती क्षेत्र विकास निधि (बीएडीपी), दैवीय आपदा, विधायक निधि, सांसद निधि आदि मदों से पूरे हो चुके निर्माण कार्यों के भुगतान में भी अड़चन आ रही है। यहां तक कि बीएडीपी के कई कार्यों में तो वर्ष 2007-08 में जिला पंचायत द्वारा भुगतान नहीं किया गया है।
आंदोलन का जिला पंचायत सदस्य मनोज सामंत, पुष्पा परिहार, महेश राम, कमला देवी, नीमा मेहरा, प्रेमा देवी आदि ने भी समर्थन किया है। उधर पूर्व छात्रसंघ महासचिव कैलाश कोरंगा, हेमंत मर्तोलिया, देवेंद्र सिंह, हरीश कोरंगा आदि ने आंदोलन का समर्थन किया और कहा कि जल्द मांग न मानी तो वे भी आंदोलन को मजबूर होंगे।