सड़क से जुड़ेंगे लंघाणा, मावा और धारकलां

लंघाणा (कांगड़ा)। शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के पिछड़े गांवों को सड़क से जोड़ा जाएगा। इसके लिए एचआरटीसी के वाइस चेयरमैन केवल सिंह पठानिया ने मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को पत्र लिखा है। उन्होंने पत्र में लिखा है कि फारेस्ट क्लीयरेंस सहित कई कारणों से इन गांवों को सड़क से नहीं जोड़ा जा सका है।
पठानिया ने बताया कि लंघाणा, मावा, धारकलां, सिंबलबल्ला, कलरू और चलाईं (परगोड़) गांवों को सड़क से जोड़ा जाएगा। लंघाणा के लिए ततवानी से सड़क बनाने का प्रस्ताव है। इस सड़क की दूरी चार किलोमीटर से भी कम है। गांव में 1963-64 में वन विभाग ने सड़क बनाई थी, पर वन भूमि होने के कारण गांव को लोकनिर्माण विभाग की पक्की सड़क नहीं बन पाई है। इस सड़क के बनने से तरमूड़ा, सनढी और दम्मण आदि उप गांवों को लाभ पहुंचेगा। इस सड़क के लिए फारेस्ट क्लीयरेंस का केस जल्द बनाकर भेजा जाएगा। इसके साथ मावा के लिए अधूरा पड़ा सड़क का काम भी पूरा किया जाएगा। मावा के लिए लगभग दो साल पहले सड़क बननी शुरू हुई थी, पर ठेकेदार ने काम बीच में ही छोड़ दिया था। मावा के लिए गुजरेड़ा, ककडै़ल, भंदरेला, बगुआणा और पखियाल से होकर सड़क बननी है।
मनेई के सिंबलबल्ला को सड़क से जोड़ा जाएगा। यह स्वतंत्रता सेनानी सूबेदार साहिब सिंह का गांव है। इस गांव को राष्ट्रीय प्राथमिकता के तहत सड़क बननी चाहिए थी, पर ऐसा नहीं हो सका। धारकलां, कलरू तथा चलाईं को सड़कों से जोड़ा जाएगा। हरनेरा-बड़ंज-खब्बल-ततवानी सड़क की हालत सुधारने के लिए भी बजट की व्यवस्था की जा रही है। केवल सिंह पठानिया ने बताया कि उन्होंने चलो गांव की ओर कार्यक्रम में इन सभी गांवों को दौरा किया है तथा यहां सड़कें बनाने के लिए फारेस्ट क्लीयरेंस सहित सारी अड़चनों को दूर किया जाएगा। इसके लिए मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को बजट की स्थिति को लेकर पत्र लिखा गया है। उन्होंने आज तक इन गांवों को उपेक्षा पर चिंता जाहिर की। उधर इस पहल का लंघाणा के रमेश गुलेरिया, सोहन सिंह, सतपाल सिंह और बली मोहम्मद ने स्वागत किया है।

Related posts