
ऊना। एक नामी किराना स्टोर खोलने एवं उसकी सदस्यता लेने के बाद हर माह खरीद पर डिस्काउंट दिए जाने के नाम पर ठगी करने वालों के खिलाफ कोई मामला दर्ज न होते देख गुस्साए लोगों ने मंगलवार को बहडाला में धरना प्रदर्शन किया। ठगी का शिकार लोगों का कहना है कि पुलिस प्रशासन मामले में उचित कार्रवाई नहीं कर रहा है। लिखित शिकायत देने के बावजूद पुलिस ने मामला तक दर्ज नहीं किया है। इस पर प्रभावित लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल जलग्रां टब्बा निवासी राजेश कुमार पुत्र मंगल सिंह, दास राम पुत्र कांशी राम के नेतृत्व में उपायुक्त संदीप कदम एवं डीएसपी अंजनी जसवाल से भी मिला। इससे पहले पीड़ित पक्ष एसपी ऊना को भी लिखित शिकायत दे चुका है। पीड़ित लोगों में राज कुमार, अमरजीत, सुलोचना, यशवंत, दासराम, दर्शना, कुसुम, पुष्पा देवी, भोला राम, शकुंतला, भोली, निर्मला, नीलम, बबीता, ज्योति, तृष्ला, चंचला, दर्शना, रोशनी, कांता, निर्मला एवं अन्य लोग शामिल थे। उन्हाेंने बताया कि रोपड़, नालागढ़ एवं डेरा बस्सी के तीन लोगों ने एक ब्रांड नेम पर किराना स्टोर खुलवाने के नाम पर उनसे 15 लाख रुपये सिक्योरिटी के रूप में लिए, वहीं इसका 11 माह का एग्रीमेंट भी लिखित में करवाया। वहीं, किराना स्टोर के नियमित 150 ग्राहक बनाने और उन्हें तीन साल तक न्यूनतम तय राशि की मासिक खरीद पर चार सौ रुपये तक छूट देने के नाम पर सदस्यता शुल्क के रूप में भी 6 लाख रुपये ऐंठ लिए, लेकिन अभी तक कोई भी सामान नहीं दिया। कई व्यक्तियों को तो उनके सदस्यता कार्ड तक नहीं दिए गए। यह लोग न तो उनकी सिक्योरिटी राशि दे रहे हैं, न ही सदस्यता शुल्क के रूप में दी गई राशि वापस कर रहे हैं। बार-बार मांगने पर कंपनी ने उन्हें 15 लाख रुपये का चेक दिया, जो बैंक में बाउंस हो गया। उन्होंने कहा कि ये लोग अब अपने ब्रांड का नाम बदलकर एक अन्य कंपनी के नाम पर काम करने लग गए हैं। इस संबंध में उपायुक्त संदीप कदम ने कहा कि पुलिस प्रशासन को मामले की जांच करने को कहा है। वहीं, डीएसपी अंजनी जसवाल ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में कानून के अनुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।