सड़क की मांग पर अनशन शुरू

रुद्रप्रयाग। केदारनाथ धाम के लिए हवाई सेवा और केदारनाथ विकास प्राधिकरण के विरोध में जिला पंचायत सदस्य केशव तिवाड़ी केदारनाथ हैलीपैड के समीप आमरण अनशन पर बैठ गए हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि सड़क निर्माण शीघ्र शुरू नहीं होने पर वे हैलीपैड पर ही अनशन पर बैठ जाएंगे।
प्राधिकरण और हवाई सेवाओं का विरोध तेज हो गया है। जिला पंचायत सदस्य केशव तिवाड़ी ने केदारनाथ हैलीपैड के निकट अनशन शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि निजी स्वार्थवश प्राधिकरण के गठन की बात की जा रही है। इससे क्षेत्र के लोगों और तीर्थयात्रियों को लाभ नहीं होगा। क्षेत्रीय जनता, तीर्थ पुरोहित, व्यापारी इसे सहन नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि गौरीकुंड से केदारनाथ धाम तक सड़क निर्माण की दशकों पुरानी मांग पूरी नहीं हो पा रही है। इसका कारण संरक्षित वन क्षेत्र बताया जा रहा है। इसी क्षेत्र के ऊपर से 10-10 हैलीकाप्टर उड़ान भर रहे हैं। क्या इन पर नियम-कानून लागू नहीं होते हैं। उन्होंने मांग की कि सरकार हवाई सेवा पर रोक लगाए, या फिर धाम तक सड़क निर्माण करे। उन्होंने कहा कि आंदोलन चरणबद्ध चलेगा। शीघ्र कार्रवाई नहीं होने पर हैलीपैड पर बैठकर सेवाओं को बाधित किया जाएगा। तिवाड़ी के समर्थन में पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य अवतार नेगी और तीर्थ पुरोहित कुबेरनाथ पोस्ती समेत कई लोग धरने पर बैठे।

Related posts