सड़क का निर्माण कार्य लटकने से लोगों में रोष

चौंतड़ा (मंडी)। टिक्करी मुशैहरा पंचायत में चौंतड़ा से टिक्करी हरिजन बस्ती के लिए बनने वाली सड़क का निर्माण कार्य अधर में लटकने से लोगों में लोक निर्माण एवं राजस्व विभाग के प्रति रोष है। संपर्क सड़क को लेकर विवाद हल न होने से दर्जनों परिवारों को सुविधा से महरूम होना पड़ रहा है। इस सड़क का निर्माण दो पक्षों के टकराव के कारण बार-बार टलता जा रहा है । इससे पहले विभाग ने निशानदेही करने बाद सड़क का कार्य शुरू किया था, लेकिन एक पक्ष की ओर से निशानदेही को अस्वीकार कर सड़क को बंद कर दिया गया। जिससे निर्माण कार्य रुका पड़ा है और लोगों को सड़क सुविधा नहीं मिल पा रही है। इस संबंध में टिक्करी गांव का एक प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त से भी मिला है। टिक्करी महिला मंडल की सचिव गुलाबो देवी, टिक्करी पंचायत प्रधान सुंदर लाल, राकेश राणा, कुलदीप कुमार, वार्ड सदस्य मान चंद, नंद लाल, रविंद्र सिंह ने बताया कि इस सड़क के लिए सबसे पहले 70:30 योजना के तहत धन खर्च किया। वर्ष 1997 में हरिजन बस्ती के मार्ग पर राशि खर्च की गई और वर्ष 2002 में पंचायत ने इस सड़क पर 25,000 रुपये खर्च किए । वहीं, वर्ष 2004-05 में सांसद निधि के तहत 80 हजार रुपये खर्च हुए। वर्ष 2009 में तत्कालीन लोक निर्माण एवं राजस्व विभाग मंत्री ठा. गुलाब सिंह ने सड़क का कार्य करवाने के लिए इस सड़क को लोक निर्माण विभाग के अधीन ले लिया। मगर जैसे ही ठेकेदार ने सड़क को चौड़ा करने का निर्माण कार्य शुरू किया । गांव के एक परिवार ने सड़क को बीच से बंद कर दिया। उक्त परिवार का आरोप है कि यह सड़क का रास्ता उनकी मलकीयती भूमि पर है। इसके बाद पंचायत के आग्रह पर राजस्व विभाग ने निशानदेही की गई और 16 मई 2012 को राजस्व विभाग ने लोक निर्माण लोक निर्माण एवं पंचायत एवं अन्य लोगों के समक्ष निशानदेही करके जेसीबी चलाकर सड़क का कार्य शुरू किया। सड़क के कार्य शुरु से अभी तक लोक निर्माण विभाग ने सड़क निर्माम पर अढ़ाई लाख रु भी खर्च किए है। परंतु सडक का कार्य रुकने से लोगों को सड़क सुविधा नसीब नहीं हो पा रही है। इन लोगों ने जिला उपायुक्त एवं लोक निर्माण विभाग से आग्रह किया है कि इस सड़क का कार्य शुरू करवाया जाए, ताकि लोगों को सड़क सुविधा का लाभ मिल सके। इस संबंध में लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता दीपक कपिल ने बताया कि विभाग सड़क निर्माण के लिए कटिबद्ध है। जमीन के विवाद के लिए विभाग ने निशानदेही ली है, जिसके अनुसार लोक निर्माण विभाग कार्य करेगा। दीपक ने बताया कि मामला निपटते ही कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

Related posts