संसदीय सचिव ने लिया क्षति का जायजा

कपकोट(बागेश्वर)। संसदीय सचिव हेमेश खर्कवाल और विधायक ललित फर्स्वाण ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ सुदूरवर्ती गांवों का भ्रमण किया। आपदा के कारण क्षतिग्रस्त संपत्तियों के शीघ्र पुनर्निर्माण के लिए अधिकारियो को निर्देश दिए।
संसदीय सचिव और विधायक ने सरयू घाटी और रेबती गधेरे में बारिश के कारण हुए नुकसान की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने पोथिंग गांव में पिछले साल की आपदा में क्षतिग्रस्त मार्गों को जल्दी ठीक करने के निर्देश दिए। जनप्रतिनिधियों ने साैंग क्षेत्र का भी भ्रमण किया। यहां से पिंडर घाटी के गांवों के लिए राहत सामग्री रवाना की और लोगों की समस्याएं सुनी। सड़कों को जल्दी खुलवाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्हाेंने सभी समस्याओं को हल करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरे में पूर्व विधायक उमेद सिंह माजिला, एसडीएम केएस टोलिया, तहसीलदार मदन सिंह बिरोड़िया, किसन दानू, गोकुल देव सहित स्वास्थ्य विभाग, लोविवि, पीएमजीएसवाई, एडीबी, पेयजल निगम, पावर कारपोरेशन, वन विभाग सहित तमाम अन्य विभागों के अधिकारी शामिल थे।

Related posts