
लक्सर। हरचंदपुर गांव में खेत पर काम करने के दौरान एक मजदूर की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भर शव जिलाधिकारी के आदेश पर परिजनों को सौंप दिया। जानकारी के मुताबिक लक्सर क्षेत्र के हरचंदपुर गांव निवासी 45 लाल सिंह गांव के एक व्यक्ति के खेत में काम कर रहा था। इसी दौरान उसकी मौत हो गई। जानकारी मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी।