काशीपुर। संदिग्ध अवस्था में एक फौजी की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। मृतक असम राइफल्स में सिपाही के पद पर तैनात था। रेलवे पुलिस के मुताबिक मृतक फौजी ने आत्महत्या की है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।
बुधवार देर रात सैनिक कालोनी निवासी विजय पाल सिंह बिष्ट (35) पुत्र गौरा सिंह की संदिग्धावस्था में चीमा फाटक से कुछ दूरी पर ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई। बृहस्पतिवार की सुबह सूचना मिलने पर जीआरपी व स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा। इधर, विजय पाल की मौत की खबर सुनकर धूमाकोट अपने गांव गई उसकी पत्नी और अन्य परिजन काशीपुर पहुंच गए। जीआरपी के प्रभारी एससी जोशी के मुताबिक मृतक असम राइफल्स में सिपाही के पद पर तैनात थे। उन्होंने बताया कि जिस प्रकार से विजय पाल की कटकर मौत हुई है, उससे प्रतीत होता है कि उसने आत्महत्या की है। फौजी विजय पाल ने रात अपनी किराएदार महिला से भी आत्महत्या करने जाने की बात कही थी।
इधर विजय की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। आत्महत्या के कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। मृतक अपने पीछे दो बच्चे और पत्नी को रोता-बिलखता छोड़ गया है। समाचार लिखे जाने तक कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई थी।