उत्तरकाशी। जिले के वंचित क्षेत्रों को पिछड़ा क्षेत्र घोषित की मांग को लेकर धरने पर बैठे सर्वदलीय संघर्ष समिति को पालिकाध्यक्ष जयेंद्री राणा ने भी समर्थन दिया। उन्होंने मांग को न्यायोचित ठहरा सरकार से निदान की मांग की है।
सर्वदलीय संघर्ष समिति का धरना कलक्ट्रेट में सोमवार को भी 28 वें दिन भी जारी रहा। इस मौके पर पालिकाध्यक्ष जयेंद्री राणा और कांग्रेस नेत्री प्रभावती गौड़ ने धरना स्थल पर पहुंचकर अपना समर्थन दिया। प्रभावती गौड़ ने इस संबंध में मुख्यमंत्री से वार्ता करने का भी आश्वासन दिया। धरने पर चारधाम विकास परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष सूरतराम नौटियाल, शेर सिंह असवाल, सुरेश चौहान, महावीर प्रसाद भट्ट, गुलाब सिंह नेगी, नारायण सिंह मलूड़ा, कलम सिंह राणा, अंकित उप्पल, हरीश नौटियाल, दिनेश सेमवाल, पूनम नौटियाल आदि बैठे रहे।