नैनीताल। 1990 में शेरवुड कालेज से 10वीं परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद अपने कैरियर की पहली उड़ान भरने वाले राम कपूर सोमवार को 23 साल बाद जब इसी कालेज के 144वें स्थापना दिवस का उद्घाटन करने आए तो एक पल के लिए पुरानी यादों में खो गए। उन्होंने कहा कि शेरवुड शिक्षा के साथ ही संस्कार देता है और इसी की बदौलत आज मुझे भी मुकाम मिला है।
‘बड़े अच्छे लगते हैं’ सीरियल के प्रसिद्ध अभिनेता और इससे पूर्व भी कई सीरियलों में काम कर चुके राम कपूर अपनी पत्नी अभिनेत्री गौतमी कपूर, बेटी सिया और बेटे अक्स के साथ शेरवुड आए थे। 1987 में कालेज में उन्होंने यहां एडमिशन लिया था। स्थापना दिवस के शुभारंभ के बाद शो ड्राइविंग से कार्यक्रम शुरू हुए। विद्यार्थियों ने तैराकी का बेहतरीन प्रदर्शन किया। इसके बाद हिस्टोरिकल मोन्यूमेंट्स, कला, फोटोग्राफी समेत विभिन्न प्रदर्शनियों का शुभारंभ हुआ।
विद्यार्थियों ने कार और बाइक की दुनिया, इंडियन-वेर्स्टन म्युजिक, ऐपण, ग्लास, थ्रीडी के जरिए विभिन्न संस्कृतियों को उजागर किया। इसाई समुदाय से जुड़े विभिन्न स्कूलों के महासचिव एलविन मेसी ने बास्टन सेंटर का शुभारंभ किया। इससे पूर्व राम कपूर और उनकी पत्नी ने अपने प्रशंसकों को आटोग्राफ दिए। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य अमनदीप संधू, अनुराधा संधू, हेम चंद्र पांडे, कर्नल रवींद्र सिंह, विजय राजपूत, वासू साह समेत शिक्षक और अभिभावक मौजूद थे।
अंकल आप तो सचमुच में बेहद बड़े हैं..
नैनीताल। कार्यक्रम में अपने अभिभावकों के साथ पहुंचे नन्हें बच्चों ने जब प्रदर्शनी का उद्घाटन कर रहे राम कपूर को देखा तो उन्होंने झट से आवाज देते हुए कहा अंकल आप बड़े अच्छे लगते हो में तो बड़े दिखते है मगर सचमुच में भी आप बेहद बड़े और मोटे दिखते हैं। जिस पर राम ने हंसते हुए कहा बेटा अब में बड़ा पतला दिखता हूं।