शिल्पा ने एक लाख रुपये सट्टेबाजी में लगाए थे

नई दिल्ली। राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के मालिक राज कुंद्रा व उनकी पत्नी शिल्पा शेट्टी से जल्द पूछताछ होगी। कुंद्रा से इससे पहले भी पूछताछ हो चुकी है, जबकि शिल्पा शेट्टी को पहली बार पुलिस का सामना करना पड़ेगा। विशेष पुलिस आयुक्त एसएन श्रीवास्तव ने यह नहीं बताया कि दोनों से कब पूछताछ की जाएगी। उन्होंने बताया कि शिल्पा ने जयपुर में खेले गए मैच में एक लाख रुपये का सट्टा खेला था। विशेष पुलिस आयुक्त एसएन श्रीवास्तव ने बताया कि राज कुंद्रा तीन आईपीएल से सट्टेबाजी पर पैसा लगा रहा था। आईपीएल-4 में 50 लाख रुपये, आईपीएल-5 में 40 लाख और आईपीएल-6 में 12.30 लाख रुपये सट्टेबाजी में लगाए। दिल्ली पुलिस अधिकारियों के अनुसार राज कुंद्रा ने ज्यादातर अपनी टीम आरआर के मैचों में ही सट्टा खेला था। आईपीएल-6 में आरआर ने कुल 16 मैच खेले थे और टीम ने 11 मैचों में जीत हासिल की थी। ऐसे में पुलिस कुंद्रा के बयान पर विश्वास नहीं कर रही है कि उसे सट्टेबाजी में घाटा हुआ था। दिल्ली पुलिस अधिकारियों ने दावा किया है कि अभी राज के खिलाफ मामला दर्ज करने के लिए पर्याप्त साक्ष्य नहीं है।

Related posts