शिक्षा विभाग की टीम ने खंगाले स्कूल

नाहन (सिरमौर)। जिला शिक्षा विभाग की विशेष टीम ने शुक्रवार देर शाम तथा शनिवार को आधा दर्जन से अधिक सरकारी तथा निजी स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विभाग की इस कार्रवाई मेें कई सरकारी स्कूलों में अनियमितताएं सामने आई हैं। कुछ मामलों को संज्ञान में लेते हुए विभाग ने इसकी रिपोर्ट बनाकर शिक्षा निदेशालय भेजने का निर्णय लिया है। कार्यवाहक उच्च शिक्षा उपनिदेशक डा. अनिल कश्यप के नेतृत्व में गठित तीन सदस्यीय विभागीय टीम ने इस दौरान कई सीनियर सेकेंडरी स्कूलों सहित निजी स्कूलों में कार्रवाई की। टीम में प्रधानाचार्य राजकुमार शर्मा, अधीक्षक ग्रेड टू दीपक तथा अधीक्षक ग्रेड टू आकाश बिश्नोई शामिल रहे। इस दौरान टीम ने ददाहू में स्थित भगवान परशुराम स्कूल, आरवीएन स्कूल, संगड़ाह स्थित डा. राधाकृष्णन स्कूल, चाढ़ना स्थित गुरुकुल पब्लिक स्कूल सहित गायत्री विद्या मंदिर पब्लिक स्कूलों का निरीक्षण किया। इसके अलावा सरकारी स्कूलों में राजकीय बालिका हाई स्कूल ददाहू, सीनियर सेकेंडरी स्कूल लाणा पालर, नौहराधार, सानियो दीदग के अलावा हाई स्कूल पबियाणा में भी निरीक्षण किया गया।

अनियमितताओं की भेजी जाएगी रिपोर्ट
निरीक्षण के दौरान कई सरकारी स्कूलों में कुछ शिक्षकों की अवकाश को लेकर लापरवाही भी सामने आई है। औचक निरीक्षण किए जाने की पुष्टि करते हुए जिला के कार्यवाहक उच्च शिक्षा उपनिदेशक डा. अनिल कश्यप ने बताया कि कुछ एक गड़बड़ियों को छोड़ अन्य सभी स्कूलों में कामकाज सामान्य पाया गया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार स्कूल में उपस्थिति को लेकर अनियमितताओं के कुछ मामले सामने आए हैं। जिसकी बाकायदा रिपोर्ट बनाकर निदेशालय को भेजने की कार्रवाई की जाएगी।

Related posts