शिमला। पुलिस ने सेंधमारी और वाहन चोरी मामले में तीन संगठित गिरोह का पर्दाफाश किया है लेकिन अब शायद चौथे गिरोह ने दस्तक दे दी है। थाना ढली के तहत दो घरों में चोरी और एक गाड़ी चोरी होने का मामला सामने आया है। सोमवार को चोरों ने संजौली में फोटोग्राफर की दुकान चलाने वाले चमन लाल शर्मा को शिकार बनाया। रोज की तरह वे घर से काम के लिए निकले। दोपहर साढ़े बारह बजे इनकी पत्नी का फोन आया और कहा कि क्वार्टर में ताला टूटा हुआ है। जब वह दुकान से घर पहुंचे तो होश उड़ गए। चोर यहां से सोने का चॉक, सोने की नत्थ, दो जोड़ी बालियां, सोने की तीन तिल्ली और चांदी के जेवरात ले गए। चोरी हुए आभूषणों की कीमत एक लाख से अधिक आंकी जा रही है। इनके घर के साथ ही चोरों ने एक स्कूल टीचर के यहां भी सेंध लगाई। यहां से सोने की अंगुठियां और अन्य जेवरात चोरी हुए हैं। चोरी हुए सामान की कीमत करीब अस्सी हजार बताई जा रही है। इस मामले में पुलिस ने अब तक एफआईआर ही दर्ज की है। एक मारुति वैन ढली के कम्यूनिटी हॉल के नजदीक से चोरी हुई है। पुलिस को दी शिकायत में ऋतु राज ने कहा कि उन्होंने वैन रात के समय खड़ी की थी। अगले दिन पार्किंग स्थल से गायब थी। पुलिस अधीक्षक अभिषेक दुल्लर ने कहा कि मामलों की छानबीन शुरू कर दी गई है।
Related posts
-
बैंक लोन गड़बड़झाले में पूर्व चेयरमैन और एमडी की भूमिका की भी होगी जांच,जानिए पूरी रिपोर्ट
कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक (केसीसीबी) के कुछ अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ मिलकर 20 करोड़ रुपये... -
राजभवन ने एचपीयू में वीसी की नियुक्ति के सन्दर्भ में लिया कड़ा संज्ञान, सर्च कमेटी को भेजा नोटिस
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) शिमला में कुलपति की नियुक्ति को लेकर हो रही देरी पर राजभवन... -
प्रदेश भाजपा को शीघ्र मिलने वाला है नया अध्यक्ष, इन चहरो पर किया जा रहा है विचार- विमर्श
हिमाचल भाजपा का अध्यक्ष 10 दिन में तय हो जाएगा। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के चुनाव के लिए...