
हमीरपुर। नगर परिषद हमीरपुर ने वित्तीय वर्ष 2013-14 के लिए वार्षिक बजट प्रस्तुत कर दिया। बजट बैठक की अध्यक्षता दीप कुमार बजाज ने की। नप ने कुल 6 करोड़ 14 लाख रुपये की आय का अनुमान लगाया है। तहबाजारी में 80 हजार रुपये की बढ़ोतरी की। कुल आय राशि में चार करोड़ रुपये सरकारी अनुदान की राशि शामिल है। नप की ओर से वर्ष 2013-14 में 6 करोड़ 8 लाख की राशि खर्च करने का अनुमान लगाया है।
20 प्रतिशत की राशि शहरी गरीब बस्तियों में रह रहे लोगों पर खर्च की जाएगी। बजट के अनुसार शहर में नई किस्म की स्ट्रीट लाइटें लगाई जाएंगी। नपं की ओर से करीब एक करोड़ 50 लाख रुपये की राशि कर्मचारियों के वेतन, भत्तों और पीएफ पर खर्च की जाएगी। वित्त वर्ष में विकास कार्यों पर 2 करोड़ 78 लाख की राशि खर्च होगी। नप अध्यक्ष दीप कुमार बजाज ने बताया कि नप की गलियों में टाइलें बिछाने के लिए भी राशि खर्च की जाएगी। नप को वर्ष 2012-13 पुराने बकाया राशि सहित करीब सात करोड़ 15 लाख 14151 रुपये की आय हुई है। इसमें से नप ने पांच करोड़ 99 लाख 70 हजार रुपये की राशि व्यय की है। बिजली बिलों और सामान पर करीब 80 लाख रुपये खर्च हुए। विकास कार्यों पर दो करोड़ 53 लाख की राशि खर्च की। बैठक में ईओ राजकृष्ण शर्मा, नप उपाध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा, राकेश कुमार, वेद प्रकाश, राधा रानी, वीना कपिल, सुक्रिंद्रा पुरी, रीता रानी, आशा रानी, बुद्धि सिंह मौजूद रहे।
—
बीपीएल सूची का निरीक्षण करवाने की मांग
हमीरपुर। बजट के दौरान नप एरिया में बीपीएल सूची निरीक्षण करवाने के लिए प्रस्ताव पारित किया गया। सरकार से मांग की गई कि नगर परिषद क्षेत्र में रहने वाले बीपीएल सूचियों से अपात्र परिवारों को हटाया जाना चाहिए और पात्र परिवारों को शामिल किया जाना चाहिए। अध्यक्ष ने पात्र परिवारों की सूची बनाने के लिए पार्षदों को निर्देश दिए। बीपीएल परिवारों के पुन: सर्वेक्षण की मांग सरकार से की गई।