रामपुर बुशहर। ग्राम पंचायत गोपालपुर-गौर के डोबी में खुले शराब ठेके को लेकर स्थानीय लोग भड़क गए हैं। लोगों ने दो टूक कहा है कि अगर शराब का ठेका बंद नहीं किया गया तो इसको लेकर उग्र आंदोलन किया जाएगा। वहीं, इस मामले को लेकर क्षेत्र की महिलाओं ने शुक्रवार को एसडीएम रामपुर को ज्ञापन सौंपा।
ग्रामीणों का कहना है कि यहां शराब का ठेका होने से जहां दहशत का माहौल रहता, वहीं शाम होते ही महिलाओं और बच्चों का घर से निकलना भी मुश्किल हो जाता है। हालांकि, इसके बारे में पंचायत ने भी प्रस्ताव पास कर सरकार और आबकारी एवं कराधान विभाग को भेजा था। क्षेत्र में कोई पुलिस चौकी नहीं है। इसके चलते शराब के नशे में लोग सरेआम गुंडागर्दी पर उतर आते हैं। हालांकि, क्षेत्रवासियों और महिलाओं ने अप्रैल में शराब ठेके पर ताला जड़ दिया था। लेकिन, इसके बाद 29 मई को ठेकेदार ने पुलिस बल के साथ मिल कर ठेके का ताला तोड़ कर फिर से काम शुरू कर दिया। इसके बाद क्षेत्र की महिलाएं और लोग फिर उग्र हो गए हैं। महिलाओं में मंगला देवी, कला देवी, गीता देवी, शीला, धनदासी, निक्कूराम, अमर कली, वीना देवी, रक्षा देवी, बामदासी, राधा देवी, सीता देवी और मीना देवी सहित अन्य महिलाओं का कहना है कि क्षेत्र में किसी भी हाल में शराब का ठेका नहीं चलने दिया जाएगा। इन महिलाओं ने साफ किया है कि अगर ठेका चला तो क्षेत्र की सभी महिलाएं मिल कर आंदोलन करने को मजबूर होंगी। एसडीएम रामपुर दलीप नेगी का कहना है कि लोगों की समस्या के बारे में सरकार को अवगत करवा दिया जाएगा।