वीसी ऑफिस पर एनएसयूआई का प्रदर्शन

नई दिल्ली। डीयू की दाखिला प्रक्रिया में छात्रों को हो रही परेशानी के मद्देनजर एनएसयूआई ने नॉर्थ कैंपस स्थित वाइस चांसलर के ऑफिस पर प्रदर्शन किया और अपनी मांगों का ज्ञापन कुलपति को सौंपा। प्रदर्शन में एनएसयूआई के दिल्ली अध्यक्ष अंकित डेढा, डूसू अध्यक्ष अरुण हुड्डा, उपाध्यक्ष वरुण खारी, सचिव वरुण चौधरी और डूसू के अन्य छात्र नेता शामिल हुए। ज्ञापन में छात्रों ने मांग की है कि जिन छात्रों का नाम कट ऑफ लिस्ट में आ गया है उनका दाखिला जल्द किया जाए। वहीं दाखिले का समय एक बजे से बढ़ाकर पांच बजे तक किया जाए। दाखिला प्रक्रिया के दौरान बाहरी छात्रों को प्रोविजनल प्रमाण पत्र के आधार पर दाखिले से मना किया जा रहा है। लिहाजा बाहरी छात्रों को प्रोविजनल दाखिला देने की व्यवस्था की जाए।

Related posts