विधायक पांडे को मिली जमानत

रुद्रपुर। राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगाने के आरोप में गदरपुर विधायक अरविंद पांडे को तृतीय अपर सिविल जज की अदालत से जमानत मिल गई है।
न्यायिक सूत्रों के मुताबिक 21 मार्च 2008 को बाजपुर के विधायक अरविंद पांडे, पूर्व अल्पसंख्यक आयोग अध्यक्ष सुखदेव सिंह नामधारी समेत 21 लोगों ने एसएसपी कैंप कार्यालय के बाहर बाजपुर में जानलेवा हमले के आरोपी हरदीप सिंह को पुलिस हिरासत से छुड़ाने की मांग को लेकर हाइवे पर जाम लगाया था। इससे यातायात बाधित हो गया था। राहगीरों को परेशानी से दो-चार होना पड़ा था। इस मामले में प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार जायसवाल ने 21 लोगों के खिलाफ 147, 341, 504 आईपीसी एवं 7 क्रिमिनल लॉ एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया था। न्यायालय द्वारा विधायक पांडे के खिलाफ 10-10 हजार रुपये के जमानती वारंट जारी किए गए थे। गुरुवार को विधायक अरविंद पांडे द्वारा न्यायालय में आत्मसमर्पण कर जमानत याचिका पेश की। न्यायाधीश ने 10-10 हजार रुपये के निजी मुचलके पर उन्हें जमानत दे दी।

Related posts