विधायक की बेटी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत!

विधायक की बेटी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत!

रायपुर: छत्तीसगढ़ के विधायक भीमा मंडावी की बेटी की गुरुवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसका शव सुबह हॉस्टल परिसर में मिला। पुलिस इसे आत्महत्या का मामला मान कर चल रही है। आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।

मृतका मोना मंडावी (15) शंकर नगर स्थित मयूर स्कूल में कक्षा नौवीं की छात्रा थी और वह आदित्य अपार्टमेंट में संचालित स्कूल की हॉस्टल में रहती थी। गुरुवार सुबह करीब 5:30 बजे वह चौथे माले से कूद गई। अचानक आवाज आने से घबराए सिक्योरिटी गार्ड सहित आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचे।

सिर पर गंभीर चोटें आने की वजह से उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इधर, घटना की सूचना मिलते ही एसपी ओ.पी. पाल, एएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह, एएसपी क्राइम प्रभारी समेत वरिष्ठ अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंचकर मुआयना किया।

घटना की सूचना मिलने पर मृतका के पिता विधायक भीमा मंडावी भी डॉ. भीमराव अंबेडकर अस्पताल स्थित मरच्युरी पहुंचे। उनके साथ संसदीय सचिव महेश गागड़ा भी थे। उसके बाद मंडावी ने पुलिस के साथ घटनास्थल पर भी पहुंचे।

छात्रा ने आत्महत्या क्यों की, इसका स्पष्ट कारण अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस का कहना है कि मामला संदिग्ध है। जांच-पड़ताल के बाद ही पता चल पाएगा। पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।

Related posts