
शिमला : प्रदेश के नवनियुक्त मंत्रियों और मुख्य संसदीय सचिवों को जल्द सरकारी आवास आबंटित कर दिए जाएंगे। इसको लेकर सचिवालय प्रशासन ने अधिकतर तैयारियों को अमलीजामा पहना दिया है। कांग्रेस की वरिष्ठ नेता एवं आईपीएच मंत्री विद्या स्टोक्स सरकारी आवास नहीं लेंगी। सूचना है कि उन्होंने इस बारे सचिवालय प्रशासन को भी अवगत करवा दिया है, वहीं भाजपा सरकार के पूर्व मंत्रियों ने भी नियमानुसार सरकारी आवास खाली कर दिए हैं।
विधायकों को भी जल्द ही विधानसभा और मेट्रोपोल में सरकारी आवास प्रदान कर दिए जाएंगे। सूचना है कि शीतकालीन सत्र से वापस शिमला लौटाने के बाद मंत्रियों और मुख्य संसदीय सचिवों को सरकारी आवास मुहैया करवा दिए जाएंगे। बताया जाता है कि कोठी नंबर 6 को पाने के लिए सरकार के 2 मंत्रियों में खासी होड़ मची हुई है जबकि अन्य सभी आवासों के आबंटन से मंत्री सहमत हैं। चर्चा यही है कि 6 नंबर कोठी में सुबह से शाम तक धूप रहती है जिसके चलते यह आवास 2 मंत्रियों की पहली पसंद बना हुआ है।
हालांकि प्रदेश सरकार ने अभी तक किसी भी मंत्री को आवास आबंटित नहीं किए हैं लेकिन 2 मंत्रियों की एक ही पंसद से सचिवालय प्रशासन में असमंजस की स्थिति बनी हुई है। ऐसे में देखना होगा कि कोठी नंबर 6 की होड़ में कौन बाजी मारता है। जानकारी के अनुसार विधायकों को भी सचिवालय प्रशासन आगामी कुछ दिनों के भीतर विधानसभा और मेट्रोपोल में सरकारी आवास आबंटित कर देगा।