विकास पर जिप बैठक में बवाल

हमीरपुर। जिला परिषद की बैठक में कई मुद्दों पर गहमागहमी हुई। जिप सदस्यों ने विभागीय कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए। विकास कार्य को लेकर भी बवाल मचा। बैठक जिप अध्यक्ष सरला शर्मा की अध्यक्षता में हुई। एडीसी राजेश्वर गोयल विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे। पहले 13वें वित्त आयोग आवंटित बजट पर विचार विमर्श हुआ। वार्ड नंबर 14 की पार्षद अरविंद कौर राणी ने पिछली बैठक में महिला मजदूर की मृत्यु पर मुआवजे की मांग को लेकर विभाग के जवाब पर असहमति जताई।
खंड विकास अधिकारी बिझड़ी केे अनुसार जिस दिन महिला की मौत हुई। उस दिन वह काम पर मौजूद नहीं थी। हालांकि, मनरेगा कार्य के दौरान ही महिला की तबीयत खराब हुई थी। महिला को उपचार के लिए टांडा रेफर किया गया। जहां महिला की मौत हुई थी। एडीसी राजेश्वर गोयल ने बीडीओ बिझड़ी को मामले की जांच कर दस दिन के भीतर रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिए हैं। इधर, जिला परिषद निधि से हुए कार्यों के स्थान पर पट्टिका न लगाने पर सदन में जमकर बवाल हुआ। परिषद सदस्यों ने संबधित विभागों से निराशा जताते हुए कहा कि उनकी ओर से करवाए गए कार्यों की पट्टिका नहीं लगाई जाती है। जबकि, पट्टिका लगाने के खर्च सहित बजट जारी हुआ है। सदस्यों ने इस पर जमकर बवाल मचाया।
सराहकड़ के पार्षद जोगिंद्र सिंह ने पंचायतों में कार्य कर रहे वाटर कैरियरों के संदर्भ में प्रस्ताव भेजने की मांग की। बैठक में जिला परिषद उपाध्यक्ष चंदू लाल चौधरी, बीडीओ सुनील चंदेल, त्रिलोक सूर्यवंशी, राकेश कुमार, मनोज कुमार, एनपी सिंह, अमी चंद, अंजना ठाकुर, लेखराज, सरला डोगरा, सुशील सोनी, जोगिंद्र, यशवीर सिंह, आशा देवी, प्रोमिला, नरेश, नीलम कुमारी, मौजूद रहे।

विभाग पर लगाया गुमराह करने का आरोप
हमीरपुर। जिला परिषद सदस्य यशवीर सिंह पटियाल ने लोनिवि पर गुमराह करने का आरोप लगाया। बिझड़ी बाजार से लेकर वाया धंगोटा उखली तक सड़क की हालत खस्ता है। विभाग ने सड़क पर पैचवर्क नहीं किया है। आए दिन हादसे हो रहे हैं। एडीसी ने विभाग को जिला परिष्द सदस्य को साथ लेकर मौके का मुआयना कर रिपोर्ट प्रेषित करने के आदेश दिए।

वीरभद्र की फोटो लगाने का प्रस्ताव
हमीरपुर। कांग्रेस समर्थित पार्षदों ने मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को छठी बार मुख्यमंत्री बनने की बधाई दी। पार्षद प्रोमिला शर्मा ने कहा जिला परिषद हाल में वीरभद्र सिंह की फोटो भी लगनी चाहिए। प्रस्ताव पर किसी भी सदस्य ने असहमति नहीं जताई।

बंदरों, आवारा पशुओं की समस्या पर चर्चा
हमीरपुर। जिला परिषद सदस्यों ने वार्डों में बढ़ रही आवारा पशुओं की समस्या के मामले को भी सदन में उठाया और समस्या का हल करवाने के लिए संबधित विभागों से आग्रह किया गया। राज कुमारी ने कहा कि क्षेत्रों में बंदरों और आवारा पशुओं ने फसलों को तबाह कर दिया है। तथा जिन क्षेत्रों में बंदरों की संख्या अधिक हैं। वहा पिंजरा लगाने को लेकर प्रस्ताव पारित किया गया।

Related posts