शिमला। नगर निगम द्वारा विकासनगर से सूर्यनगर तक की जा रही सड़क की टारिंग पर स्थानीय लोगों ने सवाल उठाए हैं। लोगों का आरोप है कि गटका डाले बिना मिट्टी पर ही टारिंग की जा रही है। बुधवार को निगम आयुक्त के दफ्तर आकर कुछ लोगों ने इस बाबत शिकायत की। कड़ा संज्ञान लेते हुए आयुक्त अमरजीत सिंह ने भवन एवं मार्ग शाखा के अधिशासी अभियंता को मामले की जांच करने के आदेश दिए हैं। आयुक्त ने कहा कि गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। निगम कर्मी लगातार मौके पर जाकर काम की समीक्षा करें।
छोटा शिमला वार्ड के तहत विकासनगर से लेकर सूर्यनगर तक की सड़क का बीते दिनों से मरम्मत का काम शुरू हुआ है। उक्त मार्ग पर देवनगर से सूर्यनगर तक पहली बार सड़क की मरम्मत का काम किया जा रहा है जबकि विकासनगर के पास सिर्फ एक बार ही टारिंग हुई है। उक्त सड़क की हालत खस्ता हो चुकी है। सड़क पर गड्ढों की तादाद बहुत अधिक है। यहां पर सही तरीके से गटका बिछाने के बाद ही सड़क की मरम्मत हो सकती है लेकिन स्थानीय लोगों का आरोप है कि ठेकेदार सही तरीके से गटका नहीं बिछा रहा है। मिट्टी पर टारिंग कर काम चलाऊ काम किया जा रहा है। उधर, निगम आयुक्त अमरजीत सिंह ने कहा कि गुणवत्ता के साथ समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने संबंधित विभाग को शहर में जहां-जहां टारिंग चल रही है, वहां नियमित तौर पर परख करने के आदेश दिए हैं।