
मनाली। विंटर कार्निवाल मनाली के आयोजन को लेकर धन एकत्र करना आयोजन कमेटी के लिए बड़ी चुनौती होगी। मनाली में विंटर कार्निवाल कमेटी की बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीसी शरभ नेगी ने हालांकि आयोजन को लेकर सभी से सहयोग की अपील की है। लेकिन हाईकोर्ट के ताजा आदेशों के बाद आयोजन कमेटी के लिए धन जुटाना टेढ़ी खीर बन चुका है।
शुक्रवार को हुई बैठक में कमेटी के महासचिव वीके शर्मा ने साल 2012 में आयोजित कार्निवाल का लेखाजोखा रखा था। इसमें बताया गया था कि पूर्व के आयोजन में मनाली के लोग, सभी पर्यटन और सामाजिक संस्थानों ने सहयोग किया है। गत साल के आयोजन में 19.50 लाख खर्च आया था। कमेटी के पास 22.50 लाख एकत्रित हुए थे। कमेटी पर्यटन विभाग से 5 लाख, जिला भाषा विभाग से 50 हजार तथा टूरिज्म विकास कमेटी यानि ग्रीन टैक्स से पांच लाख लिया जाता रहा है। अब हाई कोर्ट के निर्देशानुसार ऐसे कार्यक्रमों के लिए यह राशि न खर्च करने के आदेश हैं। ऐसे में अब कमेटी को विंटर कार्निवाल के आयोजन को लेकर महंगाई के चलते अधिक बोझ पड़ेगा तथा धन एकत्र करने की चिंता भी सताने लगी है।
सिर्फ ठहराव पर होता है खर्च
मनाली। विंटर कार्निवाल कि महत्ता को देखते हुए कार्निवाल में आयोजित होनी वाली प्रतियोगिताओं के चलते यह समारोह राष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध हो चुका है। कहा कि कार्निवाल में किसी भी कलाकार को पैसे से नहीं बुलाया जाता। लेकिन कार्निवाल में भाग लेने वाले दलों को रहने तथा खाने-पीने का सारा बोझ विंटर कार्निवाल कमेटी ही उठाती है।