
चंबा। जिला चंबा के नौनिहाल मौसम परिवर्तन के चलते बीमारियों की चपेट में आने लगे हैं। वायरल फीवर, टायफायड और जोडिंस जैसी बीमारियों ने बच्चों को पूरी तरह जकड़ लिया है। बीमारियों के प्रकोप के चलते जिला अस्पताल में काफी संख्या में अभिभावक अपने बच्चों का इलाज करवाने पहुंच रहे हैं। क्षेत्रीय अस्पताल में उपचाराधीन बच्चों का आंकड़ा 80 को पार कर गया है। बीमार बच्चों की संख्या बढ़ने से अस्पताल में बिस्तर कम पड़ गए हैं। एक बेड़ पर तीन-तीन बच्चे उपचाराधीन हैं। इससे बीमार बच्चों सहित उनके तीमारदारों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। एक बेड़ पर तीन-तीन मरीज होने के चलते बच्चों को दूसरे बच्चे की बीमारी लगने का भी खतरा बना रहता है। अस्पताल में एक बेड पर अधिक बच्चे दाखिल होने से अभिभावक भी काफी परेशान हो रहे हैं। शिशु रोग एमडी डा. नितिन कुमार ने बताया मौसम परिवर्तन के चलते बच्चे बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। अस्पताल में बच्चों का अच्छे से उपचार किया जा रहा है।
चिकित्सकों की सलाह
शिशु रोग विशेषज्ञ डा. विशाल महाजन ने बताया कि गर्मियों और बरसात में बीमारियों से बचने के लिए स्वच्छता का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। बच्चों के खान-पान की भी विशेष ध्यान रखना भी जरूरी है। इसके अलावा पानी को हमेशा उबाल कर पीना चाहिए।