
काईस (कुल्लू)। वन महकमे की टीम से लकड़ी के 28 स्लीपर छीनकर भागे तस्करों की तलाश पुलिस ने शुरू कर दी है। काईस इलाके में वन माफिया गिरोह के सदस्यों ने वन विभाग की टीम पर धावा बोलकर यह लकड़ी उड़ा ली थी। वन विभाग
ने इस सनसनीखेज वारदात के सामने आने पर अब वन माफिया पर शिकंजा कसने की पूरी तैयारी कर ली है। महकमा इलाके में जल्द ही घर-घर जाकर तलाशी अभियान छेड़ेगा। बताया जा रहा है कि जिस घर से लकड़ी बरामद हुई उसी पर कार्रवाई की जाएगी।
जानकारी के अनुसार रविवार रात खराहल क्षेत्र में वन विभाग के चंगुल से वन माफिया 28 स्लीपरों को छीनकर भाग निकला था। विभाग की टीम के हाथ मात्र दो ही स्लीपर आए। वन माफिया ने इस दौरान वन विभाग की टीम से हाथापाई भी हुई है। इसकी पुष्टि एसपी अशोक कुमार ने की है। उन्होंने बताया कि गाड़ी मालिक और अन्य लोगों की छानबीन की जा रही है। आरोपी जल्द ही पुलिस की हिरासत में होंगे। आरओ हरदयाल भारती ने बताया कि वन विभाग इलाके की हर घर की तलाशी करेगा। अवैध लकड़ी मिली तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। वन विभाग और पुलिस की टीम जगह-जगह छापेमारी कर रही है। इस वारदात को अंजाम देने वाले लोग गांव कोटाधार, मझधारी और सोयल गांव के बताए जा रहे हैं।