वन डे मैच और गणतंत्र को कांगड़ा में अलर्ट

धर्मशाला। भारत-इंग्लैंड के बीच प्रस्तावित एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच और जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर कांगड़ा में अलर्ट जारी हो गया है। पुलिस विभाग ने प्रदेश की विभिन्न पुलिस बटालियनों से तेरह सौ से अधिक पुलिस जवान धर्मशाला बुला लिए हैं। इसके साथ ही कांगड़ा जिला के बार्डर एरिया नूरपुर, कंडवाल, डमटाल, कंदरौड़ी और चक्की खड्ड समेेत अन्य सीमावर्ती इलाकों में पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है। वहीं जिलाभर के तमाम होटलों में आने-जाने वालों लोगों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। गौरतलब है कि 26 जनवरी को धर्मशाला के पुलिस स्टेडियम में जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है। यहां उद्योग मंत्री मुकेश अग्निहोत्री बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। इसके अगले दिन भारत और इंग्लैंड की क्रिकेट टीमें एचपीसीए के क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। वीरवार को भारत और इंग्लैंड दोनों देशों की क्रिकेट टीमें गगल एयरपोर्ट से धर्मशाला पहुंच गई हैं। पुलिस के कड़े सुरक्षा घेरे के बीच दोनों टीमों के खिलाड़ियों को दि पेवेलियन तक लाया गया। धर्मशाला में इन दो बड़े आयोजनों को लेकर पुलिस विभाग ने कमर कस ली है। खेल नगरी धर्मशाला के चप्पे-चप्पे पर पुलिस का कड़ा पहरा है। उधर, पुलिस अधीक्षक कांगड़ा बलवीर ठाकुर ने कहा कि शुक्रवार से धर्मशाला में पुलिस बल को तैनात कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था में किसी तरह की कोताही बर्दास्त नहीं होगी। क्रिकेट स्टेडियम, क्रिकेटरों, पवेलियन तथा शहर में अगल-अलग टीमें तैनात होंगी।

Related posts