लोकपाल पर अन्ना हजारे फिर शुरू करेंगे बहस

नई दिल्ली। नई टीम बनाने के बाद समाजसेवी अन्ना हजारे पहली बार राजधानी में सार्वजनिक कार्यक्रम में शिरकत करने जा रहे हैं। मुखर्जी नगर (बत्रा सिनेमा के पास) में आज शाम दिल्लीवासियों, खासकर कॉलेज छात्रों से लोकपाल पर चर्चा करेंगे। कार्यक्रम में टीम की सदस्य किरण बेदी और सुनीता गोदारा भी होंगी। वहीं सर्वोदय इन्क्लेव ऑफिस में बुधवार को दिनभर बैठकों का सिलसिला चलता रहा। शाम को नई टीम से नाखुश वालेंटियरों ने भी अन्ना से मुलाकात की। अन्ना ने दस नवंबर को अपनी नई टीम का गठन किया था। इसके बाद से किसी बड़े सार्वजनिक प्रदर्शन में उन्होंने शिरकत नहीं की थी। यहां तक कि राजधानी में मौजूद होने के बावजूद मंगलवार को संसद मार्ग पर गन्ना किसानों की रैली में भी जाने से परहेज किया। सूत्रों की मानें तो पहले पूर्व सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह के साथ अन्ना रैली में जाने को तैयार थे, लेकिन आखिरी पलों में उन्होंने फैसला बदल लिया। इससे टीम के कुछ सदस्यों ने नाराजगी भी जताई थी। अब बृहस्पतिवार शाम करीब 6.00 बजे अन्ना मुखर्जी नगर में छात्रों के साथ दिल्लीवासियों के बीच होंगे। इस दौरान लोकपाल पर चर्चा होगी। इसमें लोगों के सवालों के जवाब भी दिए जाएंगे।

Related posts