लाहौल-स्पीति को 1.37 करोड़ : कालिया

केलांग। मुख्य संसदीय सचिव राकेश कालिया लाहौल घाटी के तीन दिवसीय दौरे पर केलांग पहुंचे हैं। वीरवार को उन्होंने उदयपुर उपमंडल के आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र त्रिलोकनाथ का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद कालिया ने बताया कि लाहौल मंडल में जनजातीय उपयोजना के तहत आयुर्वेदिक विभाग को 1 करोड़ 73 लाख 66 हजार रुपये का बजट चालू वित्तवर्ष में विभिन्न योजनाओं के लिए आवंटित किया है। क्षेत्र के लोगों को आयुर्वेद विभाग के 13 स्वास्थ्य केंद्रों, एक जिला आयुर्वेदिक अस्पताल तथा आमची क्लीनिक के माध्यम से निशुल्क दवाइयां उपलब्ध करवाने के लिए 45 लाख रुपये के बजट का प्रावधान किया है। निरीक्षण के बाद मुख्य संसदीय सचिव ने त्रिलोकनाथ मंदिर में जाकर माथा टेका।

Related posts