
रुद्रप्रयाग। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने सरकार ने दैवी आपदा से रुद्रप्रयाग और चमोली जनपद में लापता तथा मारे गए लोगाें के सही आंकड़े सार्वजनिक करने की मांग की है।
यहां एक धर्मशाला में भाकपा के चमोली और रुद्रप्रयाग के कार्यकर्ताआें की संयुक्त बैठक रविंद्र जग्गी की अध्यक्षता में हुई। जिसमें दोनाें जनपदाें में आपदा प्रभावित क्षेत्राें में राहत कार्यों की समीक्षा की गई। प्रदेश सचिव आनंद सिंह राणा ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस की आपसी आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति में आपदा प्रभावितों के सवाल पीछे छूट रहे हैं। ऐसी मुसीबत की घड़ी में सबको राहत और बचाव कार्य में सहयोग देना चाहिए। कार्यकर्ताआें ने रेसक्यू कार्य का श्रेय सेना को देने के बजाए खुद लेने के सरकार के प्रयासों पर आपत्ति जताई। सभी प्रभावितों को उचित मुआवजा देने की मांग की गई। निर्णय लिया गया कि पार्टी 22 सूत्रीय मांग पत्र मुख्यमंत्री को भेजेगी। इस मौके पर नरेंद्र सिंह रावत, रुद्रप्रयाग के जिला सचिव दीपक भट्ट, भगवती जोशी, विनय नेगी, वेदप्रकाश रावत, राकेश नेगी, राकेश वासकंडी आदि ने भी विचार रखे।