लठियाणी में पानी को लेकर मारामारी

लठियाणी (ऊना)। क्षेत्र की चार पंचायतों में लोगों को पेयजल के लिए मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। हालत ऐसी है कि लोगों को कई दिन से पेयजल उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। जिससे क्षेत्र के लोगों का पारा विभाग के खिलाफ चढ़ने लग गया है। आरोप है कि सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग को उनकी बिल्कुल परवाह नहीं है। उन्हाेंने दो टूक कहा कि यदि ऐसे ही चलता रहा तो उन्हें विभागीय अधिकारियों का घेराव करने के लिए विवश होना पड़ेगा। जिसकी पूरी जिम्मेदारी विभाग की ही होगी।
ग्राम पंचायत लठियाणी के प्रधान महेंद्र सिंह, बुधान के प्रधान शिवनाथ शर्मा, अन्य जनप्रतिनिधियों में लठियाणी के उपप्रधान जोगेंद्र पौणू, रोशन लाल, जगीर सिंह, प्रजो राम, कर्म चंद, पैनू राम, किशन चंद, जगदीश चंद, सुमन बाला, अंजना देवी, सुषमा देवी, अनीता देवी, कांता देवी ने बताया कि लठियाणी, तनोह, बुधान, ढियूंगली ग्राम पंचायतों के हजारों लोग कई दिन से पानी की समस्या से जूझ रहे हैं, लेकिन सरकार और विभाग सुचारु पेयजल आपूर्ति के खोखले दावे कर जनता को गुमराह करने में जुटा है। उन्होंने बताया कि कई बार समस्या के संदर्भ में विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों को सूचित किया जा चुका है, लेकिन कोई भी उनकी समस्या को हल करने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहा है। यदि यही हाल रहा तो लोगों को उग्र प्रदर्शन करने और अधिकारियों का घेराव करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। उधर, विभाग के कनिष्ठ अभियंता प्रेम दतियाल का कहना है कि पेयजल योजना में कुछ तकनीकी खराबी के कारण ऐसी समस्या पेश आ रही है। जल्द ही लोगों को पेयजल उपलब्ध करवाया जाएगा।

Related posts