लक्कड़ बाजार पुलिस चौकी पर बैठाई जांच

शिमला। पुलिस चौकी लक्कड़ बाजार के सभी कर्मचारियों के खिलाफ विभागीय जांच बैठा दी गई है। कारोबारी और उनके बेटे सहित दो अन्य लोगों से मारपीट के मामले में चौकी के निरीक्षण को पहुंचे महानिरीक्षक कानून एवं व्यवस्था संजय कुन्दू ने विभागीय जांच करने के आदेश दिए। होमगार्ड जवान भी विभागीय जांच के दायरे में रखे गए हैं। इसके अलावा लक्कड़ बाजार पुलिस चौकी के प्रभारी जसवीर सिंह को ट्रांसफर कर दिया गया है।
बीते शुक्रवार सुबह पुलिस के रवैये के खिलाफ लक्कड़ बाजार के दुकानदारों ने जोरदार प्रदर्शन किया था। आईजीएमसी और रिज मैदान की ओर जाने वाली सड़क पर दर्जनों दुकानदारों ने बैठकर नारेबाजी की थी। सुबह दस बजे से चला प्रदर्शन दोपहर साढ़े बारह बजे तक चला। दुकानदार लक्कड़ बाजार पुलिस चौकी प्रभारी और यहां तैनात अन्य स्टाफ को बदलने की मांग पर अड़े रहे, जिसके चलते देर शाम महानिरीक्षक कानून एवं व्यवस्था संजय कुन्दू ने चौकी का निरीक्षण कर व्यक्तिगत रूप से पुलिस चौकी में तैनात कर्मचारियों से पूछताछ की। इस संबंध में कार्रवाई करते हुए दोनों होमगार्ड के जवानों एवं अन्य पुलिस चौकी कर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश जारी किए। इसके अलावा पुलिस चौकी प्रभारी जसवीर सिंह को ट्रांसफर कर पुलिस लाइन में भेजा गया है।

Related posts