रोहडू। रोहडू में केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ वामपंथियों ने जमकर धरना प्रदर्शन किया। सीटू, किसान सभा, नौजवान सभा सहित एसएफआई ने संयुक्त रूप से बाजार में रैली निकालकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान उन्होंने एसडीएम रोहडू के माध्यम से मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को मांग पत्र भी भेजा।
सीटू की क्षेत्रीय कमेटी के महासचिव अजय दुल्टा ने बताया कि वामपंथियों ने केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए कई मांगों को उठाया। उन्होंने मजदूरों को न्यूनतम वेतन दस हजार रुपये देने, मजदूरों को पेंशन सुविधा देने, किसानों के कब्जे वाली भूमि तथा घरों को नियमित करने, बढ़ती महंगाई पर रोक लगाने, सभी लोगों को सरकारी डिपुओं से सस्ता राशन देने, स्कूलों सहित अन्य शिक्षण संस्थानों तथा अस्पतालों में रिक्त पदों को शीघ्र भरने, बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देने, आवारा पशुओं, बंदरों तथा अन्य जंगली जानवरों से किसानों बागवानों को शीघ्र निजात दिलाने, महिलाओं के लिए बसों में 33 प्रतिशत आरक्षण देने, सुलभ शौचालयों में पैसे वसूलना बंद करने सहित बिजली की बढ़ी दरों को वापस लेने की मांग उठाई। इन मांगों से संबंधित एक ज्ञापन एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को भी भेजा गया। उन्होंने बताया कि अगर सीटू की मांगों को नजर अंदाज किया गया तो आंदोलन आगे भी जारी रहेगा। इस अवसर पर किसान सभा रोहडू इकाई के संयोजक सुखदेव चौहान, राजकमल जिंटा, सीटू एरिया कमेटी के अध्यक्ष संसार चंद खलास्टा, बिहारी लाल चौहान, दीवान सिंह, प्रीतम सिंह, संजीव, पवन शर्मा, मुकेश धांटा, रमन चौहान सहित भारी संख्या में मजदूर उपस्थित थे।