अल्मोड़ा। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) के पाठ्यक्रमों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए रोड-शो का आयोजन किया गया। इसमें शामिल छात्र-छात्राएं नारे लगाकर और पैंफलेट बांटकर लोगों को इग्नू के पाठ्यक्रमों की जानकारी दे रहे थे।
एसएसजे परिसर अल्मोड़ा से शुरू हुआ रोड-शो मालरोड, चौघानपाटा, लिंक रोड, थपलिया होते हुए लोअर मालरोड स्थित अध्ययन केंद्र पहुंचा। रोड-शो में शामिल केंद्र के छात्र-छात्राओं ने लोगों को इग्नू के पाठ्यक्रमों के बारे में बताया। उन्होंने केंद्र में 12 जून से 15 जून तक स्पॉट एडमिशन व्यवस्था का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की। रोड-शो में छात्र-छात्राओं के अलावा इग्नू के सहायक क्षेत्रीय निदेशक उप क्षेत्रीय कार्यालय पिथौरागढ़ डा. राजीव कुमार, इग्नू अध्ययन केंद्र के अल्मोड़ा के समन्वयक प्रो. एनएस भंडारी, सहायक समन्वयक प्रो. विजय पांडे, डा. एमके बिष्ट, बीसी जोशी, राजेंद्र प्रसाद पंत, हरीश, राजेश पांडे आदि शामिल थे।