रोजगार पाने को ऊना पहुंचे 900 युवा

ऊना। जिला मुख्यालय के पीरनिगाह रोड स्थित नए आईटीआई परिसर में बुधवार को आईटीआई प्रशिक्षितों के लिए मारुति सुजुकी की ओर से कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया गया। रोजगार के लिए प्रदेशभर से 900 युवाओं ने ऊना में दस्तक दी। आईटीआई के प्रधानाचार्य सीआर डांगी ने बताया कि इस दौरान सुबह के सत्र में युवाओं की लिखित परीक्षा ली गई। जिसे मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के एचआर प्रबंधक राजेश मिश्रा एवं उनकी टीम ने परीक्षा संचालित की। इसके बाद युवाओं के साक्षात्कार लिए गए। सीआर डांगी ने बताया कि साक्षात्कार में चयनित युवाओं को बाद में कंपनी की ओर से सूचित कर दिया जाएगा। युवाओं की नियुक्ति गुड़गांव स्थित कंपनी प्लांट में अस्थाई कर्मचारियों के रूप में की जाएगी। बुधवार को आयोजित कैंपस इंटरव्यू में फिटर, पेंटर, वेल्डर, मोटर मेकेनिक, डीजल मेकेनिक, टर्नर, इलेक्ट्रिशियन, आटो मोबाइल, प्रोडक्शन एंड मेन्युफेक्चरिंग सहित टूल एंड डाई मेकर के लिए लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार लिए गए।

Related posts