
नौहराधार (सिरमौर)। राज्य की कांग्रेस सरकार में जिला से जीत कर पहुंचे एकमात्र कांग्रेस विधायक विनय कुमार के मुख्य संसदीय सचिव के पद पर आसीन होने को लेकर क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर है। मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में ही विनय कुमार को मुख्य संसदीय सचिव की पद एवं गोपनीयता की शपथ से नवाजा गया। कांग्रेस सरकार ने विनय के अलावा दो अन्य नेताओं को मुख्य संसदीय सचिव के पदों से नवाजा है। उधर रेणुका विधानसभा के अंतर्गत नौहराधार क्षेत्र में विनय कुमार को सीपीएस बनाए जाने की खुशी लोगों में देखी जा रही है।
नौहराधार क्षेत्र में इस खुशी पर लोगों ने लड्डू तथा मिठाई बांटकर एक दूसरे को बधाई दी। नौहराधार, चाढ़ना, संगड़ाह, बोगधार, भवाई, देवामानल, देवा मानल, हरिपुरधार, लानाचेता, सैनधार, धारटीधार आदि क्षेत्रों में लोगों ने विनय के सीपीएस बनने पर खुशी जाहिर की। रेणुका मंडल अध्यक्ष तपेंद्र चौहान, पीसीसी सदस्य यशपाल चौहान, वीएस पुंडीर, अशोक ठाकुर, बृजराज ठाकुर, अशोक राणा, विनोद कंठ, स्वर्ण सिंह नेगी, विजय ठाकुर, मनोज सूर्या, सुभद्रा अत्री, सुनील चौहान, नरपाल चौहान, हरमेश चौहान, राम गोपाल, रमेश कुमार, प्रेम सिंह, जोगेंद्र सिंह, अभिमन्यु पुंडीर तथा ललित बाबी आदि ने क्षेत्रीय विधायक विनय कुमार को सीपीएस बनाए जाने पर मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का धन्यवाद किया।