रूस ने सीरिया को हथियारों आपूर्ति का खंडन किया

रूस ने उन सभी खबरों का खंडन किया है, जिनमें उसके सीरिया को आक्रामक हथियारों की आपूर्ति करने सम्बंधी बातें कही जा रही हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार रूसी रक्षा उप-मंत्री एनातोली एंतोनोव ने कहा, ‘जहां तक सीरिया का सम्बंध है, तो उसे रक्षात्मक हथियारों की आपूर्ति करने पर किसी तरह के प्रतिबंध का फैसला नहीं लिया गया है। रूस उसे आक्रामक हथियार उपलब्ध नहीं करा रहा है।’

उन्होंने उन मीडिया खबरों का खंडन भी किया है, जिनमें कहा जा रहा है कि रूस, सीरिया में स्पेशल टास्क यूनिट और वायु रक्षा प्रणाली ऑपरेटरों को भेज रहा है। रूसी नौसेना के जहाजों के परिभ्रमण के सम्बंध में एंतोनोव ने कहा, ‘वे दुनिया के विभिन्न हिस्सों में मिशन चला रहे हैं, लेकिन सीरिया में रूसी अधिकारियों को नहीं भेजा जा रहा है।’

Related posts