रुक सकती है 122 स्कूलों की छात्रवृत्ति

चंबा। जिला के 122 के करीब स्कूल आनलाइन स्कालरशिप पाने से वंचित रह सकते हैं। इन स्कूलों की ओर से स्कालरशिप के लिए ई पास प्रपत्र शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय में नहीं भेजे गए हैं। इस कारण स्कूली छात्रों की स्कालरशिप रुक सकती है। विभाग सभी स्कूलों को ई पास प्रपत्र जल्द भेजने के निर्देश दिए गए हैं। ऐसा न होंने पर संबंधित स्कूल के मुखिया को अपनी जेब से बच्चों को स्कालरशिप देनी पड़ सकती है। जानकारी के मुताबिक जिला में कुल 92 सीनियर सेकेंडरी स्कूल हैं। इन स्कू लों में से मात्र 30 स्कूलों ने ही ई पास प्रपत्र भेजा है, जबकि 62 स्कूलों की ओर से परफोरमा नहीं भेजा गया है। इसी तरह जिला में चल रहे 87 के करीब हाई स्कूलों में से 60 स्कूलों की ओर से ई पास प्रपत्र नहीं दिया गया है। इस कारण छात्रों की आनलाइन स्कालरशिप रुक सकती है। शिक्षा विभाग ने ई मेल के माध्यम से सभी स्कूलों को स्कालरशिप ई पास साफ्टवेयर भेज दिया है, लेकिन जब तक स्कूल मुखिया विभाग की ओर से मांगे गए प्रपत्र को तैयार कर शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय नहीं भेजते तब तक यह साफ्टवेयर नहीं खुलेगा। इससे स्कूल आनलाइन स्कालरशिप पाने से वंचित रह सकते हैं। इस संबंध में उच्च शिक्षा उपनिदेशक विजय सिंह ठाकुर ने स्कूल मुखिया को निर्देश जारी किए हैं कि 7 जुलाई तक ई पास प्रपत्र शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय प्रेषित करें। ऐसा न करने की सूरत में स्कालरशिप की राशि स्कूल मुखिया की सैलरी से कटेगी। इसके बाद आनलाइन स्कालरशिप के संबंध में स्कूल मुखियाओं को ई साफ्टवेयर की ट्रेनिंग मास्टर ट्रेनर देंगे। शिक्षा विभाग की ओर से जिले में 15 कलस्टर बनाए गए हैं।

यह जानकारी देना होगी जरूरी
आनलाइन स्कालरशिप प्राप्त करने के लिए स्कूल का नाम, सामुदायिक ब्लाक, बैंक खाता संख्या, बैंक का नाम, आईएफएससी कोड जिला का नाम, स्कूल की ई मेल आईडी और स्कूल मुखिया तथा स्कालरशिप इंचार्ज का मोबाइल नंबर भेजना अनिवार्य होगा।

इन छात्रवृत्तियों को ई साफ्टवेयर जरूरी
शिक्षा विभाग की ओर से स्वामी विवेकानंद, टीएस नेगी, डाक्टर अंबेडकर स्कालरशिप प्रदान की जाती है। इसके अलावा आईआरडीपी व एससी एसटी को मिलने वाली स्कालरशिप के लिए भी ई साफ्टवेयर की जानकारी होना जरूरी है। यह सभी प्रकार की स्कालरशिप ई पास साफ्टवेयर के माध्यम से आनलाइन मिलेगी।

Related posts