राशन की 18 सरकारी दुकानों से भरे सैंपल

शिमला। जिला खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले अधिकारी राजेंद्र झागटा के नेतृत्व में निरीक्षकों ने बुधवार को शहर में 18 खाद्य भंडारों और राशन डिपुओं से सैंपल भरे। नागरिक आपूर्ति के थोक भंडारों व उचित मूल्य की परचून दुकानों में उपलब्ध करवाए जा रहे खाद्यानों का निरीक्षण भी किया गया। शहर के पंचायत भवन, छोटा शिमला, कसुम्पटी, मिडल बाजार, ब्रोक्हास्ट स्थित दुकानों और भंडारों से आटा, चावल, दाल चना, दाल उड़द, रिफाइंड, काला चना आदि के नमूने लिए गए हैं। भरे गए सैंपलों को जांच के लिए प्रयोगशाला में भेज दिया गया है।
उपायुक्त सुभाशीष पांडा ने बताया कि शहर में स्थित नागरिक आपूर्ति के थोक भंडारों व उचित मूल्य की परचून दुकानों में उपलब्ध करवाए जा रहे खाद्यान्नों का निरीक्षण किया गया है। नमूनों को जांच के लिए निदेशालय खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले की प्रयोगशाला में भेज दिया गया है। उपायुक्त ने उपभोक्ताओं को उच्च गुणवत्ता के खाद्यान्न उपलब्ध करवाने की प्रशासन की वचनबद्धता को दोहराते हुए कहा कि भविष्य में भी विभिन्न उचित मूल्यों की दुकानों से नमूने लिए जाएंगे।

Related posts

Leave a Comment