रामपुर बस अड्डे में चार दिन से पानी नहीं

रामपुर बुशहर। यहां के मुख्य बस अड्डे में लोगों को चार दिन से पानी के लिए भटकना पड़ रहा है।
पानी की कमी से सफाई व्यवस्था भी बुरी तरह चरमरा गई है। आईपीएच विभाग से पेयजल व्यवस्था में सुधार करने की मांग की गई है।
रामपुर में करोड़ों की लागत से बने नए बस स्टैंड में आए दिन सवारियों को किसी न किसी समस्या का सामना करना पड़ता है। इन दिनों मुसाफिरों को पेयजल समस्या से जूझना पड़ रहा है। चार दिन से बस अड्डे में पानी नहीं आ रहा है। नलों में पानी न आने से जहां कर्मचारियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, वहीं मुसाफिरों को भी परेशानी हो रही है। पानी न होने से शौचालय गंदगी से भरे पड़े हैं। संजय कुमार, राजीव नेगी, अंकुश, जय सिंह, करण सिंह आदि सवारियों ने बताया कि बस अड्डे में रोजाना सैकड़ों लोगों का आना-जाना रहता है। यहां पेयजल सुविधा बेहतर होनी चाहिए। पानी न होने से लोगों को भरी गरमी में प्यासे रहने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। क्षेत्रीय प्रबंधक रामपुर उत्तम सिंह ने माना कि बस अड्डे में चार दिन से पानी की किल्लत चल रही है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में आईपीएच विभाग को अवगत करवा दिया गया है, लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। इस बाबत आईपीएच विभाग के सहायक अभियंता किशोर शर्मा का कहना है कि उन्हें समस्या के बारे में कोई जानकारी नहीं है। अगर बस अड्डे में पेयजल संकट है, तो उसे दूर करने के प्रयास किए जाएंगे।

Related posts