रात में बदल गई दोपहर

धर्मशाला/पपरोला। प्री मानसून की दस्तक के साथ ही कांगड़ा जिला मंगलवार को सीजन की पहली बरसात में खूब भीगा। खासकर धर्मशाला और मैकलोडगंज में जोरदार बारिश से मौसम सुहावना हो गया है। सुबह के समय शुरू हुई बारिश हालांकि दिन में थम गई थी, लेकिन दोपहर होते ही एक बार फिर पूरे जिला में बारिश की झड़ी लग गई। कई जगह तो मंगलवार की दोपहर को ऐसा लग रहा था, मानो रात हो गई हो।
सोमवार की बारिश में सूखे रह गए नूरपुर और देहरा इलाकों में भी मंगलवार को बारिश दर्ज की गई। बारिश से लोगों को उमस भरे मौसम से राहत मिली है। जानकारी के मुताबिक मंगलवार को जिला मुख्यालय के अलावा पालमपुर, बैजनाथ, देहरा और नूरपुर सहित कई इलाकों में बारिश हुई। धर्मशाला में सुबह के समय तेज बारिश से एक पेड़ भी ढह गया, जिससे लोगों को परेशानी हुई। प्री-मानसून के सक्रिय होने के चलते मंगलवार को हुई मूसलाधार बारिश से बैजनाथ इलाके में दिन में ही रात हो गई। दोपहर बाद भारी बारिश के साथ आए तूफान के चलते कुछ घंटों के लिए जनजीवन थम सा गया। इस दौरान दिन में ही छाए अंधेरे के बीच वाहन चालकों को लाइटें जगाकर चलने पर मजबूर होना पड़ा। जानकारी के अनुसार भारी बारिश से कस्बे के कई घरों व दुकानों में पानी घुस गया। दुकानदार विवेक, हरिओम, रजनीश, सन्नी सूद, गौरव, गोल्डी, सचिन व प्रदीप सूद आदि ने बताया कि नालियों में फंसे कूड़े-कचरे के चलते नालियों का पानी बाहर आकर बहने से खूह बाजार की सड़क नाले में तबदील हो गई। लोगों ने प्रशासन से कस्बे में सफाई व्यवस्था सुचारु करने व नालियों की हालत सुधारने की मांग की है।

Related posts