
आगरा। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का 88वीं वर्षगांठ भाजपा ने सुशासन दिवस के रूप में मनाई। जगह-जगह हवन-यज्ञ कि कर उनकी लंबी आयु की कामना की गई। अर्जुन नगर के संस्कार सेवा सदन में केक काटकर अटल जी का जन्मदिन मनाया। इस मौके पर वरिष्ठ नेता राजकुमार सामा और हरद्वार दुबे ने अटल काल के दौरान परमाणु शक्ति, लाहौर बस सेवा, राष्ट्रीय राजमार्ग चौड़ीकरण जैसी योजनाएं गिनाईं। सांसद प्रो. रामशंकर कठेरिया ने अटल को राजनीति का शिखर पुरुष बताया। बृज क्षेत्र कार्यालय में 89 दीपक जलाकर और हवन कर उनकी लंबी उम्र की कामना की गई। अरतौनी पर स्वाभिमान दिवस के रूप में संगोष्ठी हुई। इनमें नागेंद्र दुबे, शिव कुमार पाठक, मुकुल चतुर्वेदी, मोहन सिंह चाहर, पुरुषोत्तम खंडेलवाल, ओमप्रकाश चलनीवाले, महेश शर्मा, विजय भदौरिया, प्रशांत पौनियां, नरेश पांडे, हेमा परिहार, श्याम भदौरिया, हाकिम सिंह आदि मौजूद रहे।
वहीं नगला छिद्दा में अटल का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। केक काटते हुए उनकी लंबी आयु की कामना की। इस दौरान गंभीर सिंह, वासु कैम, जतिन कैम, जगतवीर, अशोक बघेल, अंजना देवी आदि ने मौजूद थे।