राजधानी में दिनभर रेंगते रहे छोटे-बड़े वाहन

शिमला। बर्फबारी के पांचवें दिन बाद भी राजधानी में ट्रैफिक व्यवस्था रफ्तार नहीं पकड़ पाई। सड़क पर फिसलन अधिक होने के कारण शहर में वाहन रेंग- रेंग कर चलते रहे। सोमवार को लिफ्ट, लक्कड़ बाजार व टॉलैंड में वाहन स्किड होने से लंबा जाम लगा, जिसके कारण आफिस जा रहे कर्मचारियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। लंबे जाम के कारण ट्यूशन जा रहे कुछ बच्चों को भी घर वापस लौटना पड़ा। वहीं विकासनगर से चल रही बसें व गाड़ियां रुक रुककर चलती रहीं। लोग आधे आधे घंटे तक बसों का इंतजार करते रहे। जिन्हें बस मिल भी गई, उन्हें भी आधे रास्ते पर उतर कर ऑफिस तक पैदल ही जाना पड़ा। ऑफिस जा रही न्यू शिमला निवासी शालिनी ठाकुर ने बताया कि कि वह करीब बीस मिनट से बीसीएस में बस का इंतजार कर रही हैं। लेकिन बस पिछे से ही इतनी भरी हुई आ रही है कि उन्हें बस में चढ़ने का मौका नहीं मिल रहा। काफी इंतजार के बाद भी इन्हें पैदल ही हिमलैंड की ओर रुख करना पड़ा।
छोटा शिमला में काम करने वाली चक्कर निवासी रश्मी शर्मा ने बताया कि चक्कर से बस स्टैंड तक तो वह बस में आराम से पहुंच गईं लेकिन बस स्टैंड से आगे छोटा शिमला के लिए बस की धीमी रफ्तार और लंबे जाम के कारण उन्हें लिफ्ट से छोटा शिमला तक पैदल जाना पड़ा। वहीं दूसरी और बैम्लोई से पैदल चल रहे रोहित व निशा ने बताया कि वे खलीनी से पैदल चल कर आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि सड़क पर बर्फ जमने के कारण बसें काफी धीरे चल रही हैं। उन्होेंने पैदल आना ही ज्यादा बेहतर समझा।

Related posts