रागिनी ने लगाई टेलीविजन से बॉलीवुड में छलांग

मिसेज कौशिक की पांच बहुएं’ धारावाहिक से अभिनय की दुनिया में कदम रखने वाली रागिनी नंदवानी फिल्म ‘देहरादून डायरी’ से बड़े पर्दे पर नजर आएंगी।

रागिनी ने बुधवार को एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘यह बेहद अच्छी थी। टेलीविजन से यह फिल्म की तरफ एक छलांग की तरह है, इसलिए यह एक अच्छा अनुभव रहा। फिल्म बहुत अच्छी थी और इसकी कहानी अद्भुत थी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं यह उम्मीद कर रही हूं कि यह अच्छा प्रदर्शन करे, फिल्म और कलाकारों की कड़ी मेहनत की सराहना हो।’’

रागिनी ने इस फिल्म में रति अग्निहोत्री और नीलिमा अजीम जैसी बड़ी अभिनेत्रियों के साथ काम किया है लेकिन वह इस बात से कोई दबाव महसूस नहीं कर रहीं।

रागिनी ने कहा, ‘‘नहीं, कोई दबाव नहीं था। चाहे बात अध्ययन सुमन की हो या रतिजी या नीलिमाजी की, इन सभी के साथ काम करना अद्भुत रहा।’’

मिलिंद यूके द्वारा निर्देशित ‘देहरादून डायरी’ शुक्रवार को प्रदर्शित हो रही है।

Related posts