रहमान हुए 47 साल के

भारतीय संगीत को नई बुलंदियों पर पहुंचाने वाले भारतीय संगीतकार ए.आर. रहमान का शनिवार को 47वां जन्मदिन है।

रहमान को भारत के बेहतरीन संगीतकारों में एक माना जाता है। रहमान के जन्मदिन को और ज्यादा विशेष बनाने के लिए पुणे में 12 जनवरी को आयोजित एक ‘रहमानिया’ नामक संगीत कॉन्सर्ट में 13 गायक एक साथ परफार्म करेंगे।

रहमान के बॉलीवुड में 20 वर्ष और जन्मदिन की खुशी का जश्न एक साथ संगीत कॉन्सर्ट में एक साथ मनाया जाएगा। रहमान को न केवल ऑस्कर से नवाजा गया है बल्कि प्रतिष्ठित ग्रैमी अवार्ड भी हासिल करने वाले एकलौते बॉलीबुड के संगीतकार है। रहमान ने अर्तराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी अमिट छाप छोड़ी है जिस पर हर भारतीय को नाज है। हमारी ओर से बॉलीवुड के इस टेलैंटेड संगीतकार को जन्मदिन को बहुत सारी शुभकामनाएं।

Related posts