यूपी सरकार पर फोड़ा ठीकरा

आगरा। रालोद मुखिया चौ. अजित सिंह ने इंटरनेशनल एयरपोर्ट की कवायद को लेकर यूपी सरकार को कठघरे में खड़ा किया। साथ ही कहा कि खेरिया एयरपोर्ट पर सिविल टर्मिनल के लिए जमीन अधिग्रहण को लेकर एयरपोर्ट अथॉरिटी ने यूपी सरकार के अधिकारियों के साथ 28 मीटिंग्स की हैं, लेकिन आज तक प्रदेश सरकार ने कोई जवाब नहीं दिया है।
खेरिया एयरपोर्ट पर उड़ान के शुभारंभ के मौके पर श्री सिंह ने कहा कि भारत आने वाले पर्यटकों में 35 फीसदी ताज देखने आते हैं। दिल्ली की जीडीपी में 15 फीसदी हिस्सा एयरपोर्ट की वजह से है। दिल्ली की तरह यूपी में भी उड़ानों की सुविधा मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यूपी में बनारस, लखनऊ को छोड़कर बाकी एयरपोर्ट डिफेंस सर्विसेज के हैं। इन एयरपोर्ट्स पर सिविल टर्मिनल की आवश्यकता है। उन्होंने नौ स्थानों पर सिविल टर्मिनल बनवाने का प्रस्ताव यूपी सरकार को भेजा है। इसमें खेरिया हवाई अड्डे के पास भी टर्मिनल शामिल है। लेकिन यूपी सरकार रुचि नहीं दिखा रही। उन्होंने एयरपोर्ट अथॉरिटी की मीटिंगों का तारीखों सहित जिक्र करते हुए कहा कि यूपी सरकार के साथ कई बैठकों के बाद भी सिविल टर्मिनल की बाबत उनके पास कोई प्रस्ताव नहीं आया है।
श्री सिंह ने आगरा मथुरा के बीच इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए यूपी सरकार की कवायदों का जिक्र करते हुए कहा कि इंटरनेशनल एयरपोर्ट आगरा-मथुरा के बीच बनवाए जाने की कवायद उन्होंने सिर्फ अखबारों में पढ़ी है। पूर्व में मायावती ने भी नोएडा में इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए कवायद की थी।
उन्होंने कहा कि टर्मिनल की कवायद एयरपोर्ट प्रशासन काफी समय से कर रहा है। खेरिया पर टर्मिनल के लिए चार से छह हजार एकड़ जमीन चाहिए, लेकिन यूपी सरकार कोई रेस्पांस नहीं दे रही है। आगरा में पर्यटन विकास की असीम संभावनाएं हैं, लेकिन टर्मिनल नहीं बनने तक सुरक्षा संबंधी समस्याएं आएंगी। टर्मिनल के लिए जमीन अधिग्रहण का रास्ता साफ होने पर आगरा को लंबी दूरी की उड़ानों से भी जोड़ा जा सकता है।

पवनहंस की तर्ज पर शुरू
होगी हेलीकाप्टर सेवा
चौ. अजित सिंह ने मथुरा में चल रही पवनहंस हेलीकाप्टर सेवा की तर्ज पर आगरा में भी हेलीकाप्टर सेवा शुरू करने के संकेत दिए। उन्होंने कहा कि हम जल्द ही आगरा से भी हेलीकाप्टर सेवा शुरू कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि पर्यटन की असीम संभावनाओं के बाद भी यहां टूरिस्ट को सुविधाएं नहीं दे पा रहे हैं। पर्यटन सुविधाएं बढ़ने पर निश्चय ही आगरा में पर्यटकों की संख्या में और इजाफा होगा।

Related posts