
अमरोहा दिल्ली में छात्रा के साथ बस में गैंगरेप की घटना से उठा तूफान अभी शांत भी नहीं हुआ है कि शुक्रवार सुबह हसनपुर के सैदनगली क्षेत्र में एक शिक्षिका दरिंदगी की शिकार बन गई।
स्कूल जाते वक्त दो युवकों ने गन्ने के खेत में खींचकर उसके साथ गैंगरेप किया। वारदात पर भड़के ग्रामीणों ने आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर थाना घेर कर हंगामा किया पुलिस ने मामला दर्ज कर पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा। देरशाम पुलिस ने आरोपी युवकों को गिरफ्तार भी कर लिया।
सुबह साढ़े नौ बजे थाना असमोली क्षेत्र के एक गांव की दो शिक्षिकाएं थाना नखासा क्षेत्र में एक निजी स्कूल में शिक्षण के लिए जा रही थीं। सैदनगली थानाक्षेत्र के गांव मांडली समसपुर में गन्ने के खेत के पास पहले से ही खड़े दो युवकों ने उन्हें दबोच लिया।
खेत में खींचकर ले जाने लगे तो एक शिक्षिका किसी तरह उनके चंगुल से भाग निकली। दूसरी शिक्षिका के साथ दोनों ने दुराचार किया। जानकारी मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और पीड़िता को लेकर थाने पहुंचे और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर खासा हंगामा कर थाने का घेराव किया। थानाध्यक्ष ने ग्रामीणों को कार्रवाई का भरोसा दिलाकर शांत किया। सूचना मिलते ही एएसपी और सीओ भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने गालिब और फिरोज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।
पहले कर चुकीं थी छेड़छाड़ की शिकायत
आखिर पुलिस ने छेड़छाड़ की घटना को गंभीरता से क्यों नहीं लिया। अगर पुलिस समय से अपने काम को अंजाम देती, तो शायद शिक्षिका के साथ रेप जैसी घटना न होती। पहले भी कई बार दोनों युवक शिक्षिकाओं से छेड़छाड़ का प्रयास कर चुके थे। इस मामले में परिजनों ने पुलिस से शिकायत भी की, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया।
आठ दिन पहले छात्रा से हुआ था रेप
सैदनगली थाना क्षेत्र के एक गांव में ही कक्षा नौ की छात्रा से भी 21 दिसंबर को रेप किया गया था। इस मामले में पुलिस दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। वारदात के वक्त छात्रा पशुओं के लिए खेत से चारा लेने जा रही थी जब युवकों ने अपनी हवस का शिकार बनाया था।
दुराचार के मामलों में मिले मृत्युदंड: डीजीपी
प्रदेश के डीजीपी एसी शर्मा ने दुराचार के मामलों में मृत्युदंड दिए जाने की सिफारिश की है। उन्होंने राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजा है कि इसके लिए भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 375 व 376 में संशोधन कराया जाए। साथ ही उन्होंने राज्य सरकार से इस संबंध में केंद्र को प्रस्ताव भेजने का अनुरोध किया है।
