
गगल/कांगड़ा। पुलिस चौकी गगल के अंतर्गत इच्छी में बाइस वर्षीय युवती अर्चना महाजन की हत्या के मामले में गिरफ्तार युवक को मंगलवार को कांगड़ा कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने आरोपी युवक को पांच दिन के पुलिस रिमांड पर भेजने के आदेश जारी किए। डीएसपी कांगड़ा दिनेश कुमार ने आरोपी युवक को कोर्ट से रिमांड मिलने की पुष्टि की है। डीएसपी ने बताया कि पुलिस रिमांड के दौरान मामले से जुड़े कई अहम खुलासे हो सकते हैं।
पुलिस के अनुसार अर्चना महाजन (22) की 11 जनवरी को गांव इच्छी में हत्या हुई थी। युवती की लाश बंद कमरे में मिली। छानबीन के दौरान पुलिस ने युवती के साथ एक निजी कंपनी में काम करने वाले सहयोगी चंद्रेश कुमार (28) निवासी हमीरपुर को गिरफ्तार किया है। उसे मंगलवार को कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस रिमांड के दौरान युवती की हत्या से जुड़े कई अहम सुबूत सामने आने की संभावना है। पुलिस पूछताछ में अभी तक युवती की हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। बताया जाता है कि पूछताछ में युवक ने हत्या की बात कबूल कर ली है।